Tiranaga. .India. ...jaharlalnaheru..

नेहरू द्वारा प्रथम बार तिरंगा लहराने का गवाह बना इंद्रधनुष...देखिए दुर्लभ वीडियो « PREV  14 अगस्त को पाकिस्तान हिंदुस्तान से अलग होकर एक नए राष्ट्र के रूप में अस्तित्व में आ चुका था. 15 अगस्त को भारत ने अपनी आजादी की घोषणा की. 15 अगस्त 1947 को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने लाल किले के लाहौरी गेट पर तिरंगा झंडा फहराया. ठीक उसी वक्त दिल्ली के आकाश में एक इंद्रधनुष दिखाई दिया. हजारों लोगों की तरह क्षितिज पर उभरा यह इंद्रधनुष भी भारत की अंग्रेजी हुकूमत से आजादी का गवाह बना था.