बेल पत्र का महत्वमान्यताओं के अनुसार भगवान शिव की पूजा में बेल पत्र का बहुत ही ज्यादा महत्व है. सामान्य तौर पर बेलपत्र में एक साथ तीन पत्तियां जुड़ी रहती हैं, जिसे लेकर कई सारी मान्यताएं है. इसे जहां ब्रह्मा, विष्णु और महेश का प्रतीक माना जाता है तो वहीं इन बेल पत्रों को महादेव की तीन आंखों या उनके शस्त्र त्रिशूल के प्रतीक के रूप में देखा जाता है. यहीं नहीं इस बेल पत्र का वैज्ञानिक महत्व भी है. इसे तीन मुख्य नाड़ियों इडा, पिंगला और सुषुम्ना के चिह्न के रूप में देखा जाता है. विज्ञान कहता है कि यदि आप इड़ा और पिंगला के बीच संतुलन बना पाते हैं तो दुनिया में आप प्रभावशाली व्यक्ति हो सकते हैं.